मप्र / शाजापुर में नागरिकता कानून के समर्थन में निकल रही रैली पर पथराव, भगदड़ के बीच गलियों से बरसे पत्थर

मप्र / शाजापुर में नागरिकता कानून के समर्थन में निकल रही रैली पर पथराव, भगदड़ के बीच गलियों से बरसे पत्थर






 






मध्यप्रदेश के शाजापुर में नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में निकाली गई एक रैली पर बुधवार को पथराव हो गया। इसके बाद रैली में भगदड़ मच गई। पत्थरबाजी होता देख आसपास के दुकानदार दुकान बंदकर भाग गए। सूचना के बाद बड़ी संख्या में फोर्स पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करके रैली को आगे बढ़ाया। पुलिस सीसीटीवी के जरिए पत्थरबाजों को तलाश कर रही है।


जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर 1 बजे सीएए के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया था। इसमें शहर के 40 संगठन शामिल थे। हजारों लोग बिल के समर्थन में हाथों में तिरंगा लिए भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शाजापुर में आईआईटी परिसर से निकली रैली वापस यही पर आकर खत्म होने वाली थी।


एडिशनल एसपी आरएस प्रजापति ने बताया कि रैली के दौरान नई सड़क पर एक गाय सामने आ गई, इससे अफवाह चली कि यहां पत्थरबाजी हो रही है। इसके बाद भीड़ पीछे की ओर भागी। इस पर भूतेश्वर क्षेत्र में तैनात पुलिस ने मामले को संभाला और रैली आगे बढ़ी। इसी दौरान जब रैली कुरैशी मोहल्ले से गुजरी तो यहां पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थरबाजी किस ओर से हुई इसके लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।


पुलिस के अनुसार हालात नियंत्रण में हैं और संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। गौरतलब है कि एक साल पहले भी इसी जगह पर राजपूत समाज के चल समारोह पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी, जिसमें उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।



Popular posts
मध्य प्रदेश / डीजीपी जाैहरी का कार्यकाल दो साल का होगा, आदेश जारी; पहले छह माह बाद हो रहे थे रिटायर, अब 2022 में होंगे
बैंकिंग / यस बैंक ने 10 हजार करोड़ रुपए मूल्य के 1000 करोड़ इक्विटी शेयर एसबीआई समेत 7 बैंकों को आवंटित किए
सीएम हाउस से रिपोर्ट / कमलनाथ ने ऑपरेशन की खुद बागडोर संभाली, सुबह विधायकों से बात की, विवेक तन्खा और गोविंद सिंह के साथ रणनीति बनाई
बेंगलुरु के रमाडा होटल का हाल / कांग्रेस के सभी बागी विधायकों का कोरोना टेस्ट हो रहा, मेडिकल सर्टिफिकेट लेकर भोपाल आएंगे
शेयर मार्केट LIVE / सेंसेक्स 1753 अंक और निफ्टी 490 पॉइंट नीचे, 13% नीचे लिस्ट हुआ एसबीआई कार्ड्स; यस बैंक के शेयर में 50% तक उछाल